Thursday 31 January 2019

Saudi arab ka kanoon


सऊदी अरब एक मुस्लिम राज्य है. आपने कईं फिल्मों में सफेद कपड़े पहने हुए शेखों को देखा होगा, यह सभी शेख सऊदी अरब के कल्चर को दर्शाते हैं. सऊदी अरब की बड़ी बड़ी इमारतें और बुरका पहनी औरतें ही इस देश की मुख्य खासियत है. लेकिन कानून के मामले में देखा जाए तो सऊदी अरब का कानून (Saudi arab ka kanoon) अन्य देशों के मुकाबले काफी हटके है. यहाँ हर जुर्म की बेहद सख्त सज़ा दी जाती है. चलिए जानते हैं सऊदी के कुछ ऐसे ही कठोर और रोचक कानूनों के बारे में जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देंगे. 




यहाँ नहीं है कोई संविधान
हर देश के अपने अलग नियम और कानून होते हैं लेकिन सऊदी अरब के कानून (Saudi arab ka kanoon) की ख़ास बात यह है कि यहाँ कोई भी संविधान नहीं हैं. संविधान के रूप में यहाँ कुरान और पैगंबर मोहम्मद को ही अहमियत दी जाती है और देश वास्तव में शरीयत कानून के मुताबिक चलता है.

महिलाएं नहीं चला सकती कार

सऊदी अरब देश के कानून (Saudi arab ka kanoon) के अनुसार यहाँ की महिलाएं कार नहीं चला सकती. हालाँकि कुछ सालों पहले इस नियम को लेकर जगह जगह विरोध किए गए थे. जिसके बाद से अब तक इस बात पर पूर्ण रूप से कोई प्रतिक्रिया नही दिखाई गई है.

नही देख सकते अडल्ट मूवीज
सऊदी अरब के कानून (Saudi arab ka kanoon) के अनुसार यहाँ एडल्ट फिल्में देखना ख़ास मना है. इतना ही नहीं बल्कि इस देश में छोटे से छोटे जुर्म की सज़ा भी मौत रखी गई है.

नही मनाया जाता वैलेंटाइन डे
सऊदी अरब के कानून (Saudi arab ka kanoon) के मुताबिक यहाँ वैलेंटाइन डे नही मनाने दिया जाता. फरवरी के इस सप्ताह में कोई भी दुकानदार दिल या कोई अन्य वैलेंटाइन से जुड़ा गिफ्ट नहीं बेच सकता. यदि ऐसा करते कोई पकड़ा जाता है तो उसको सख्त से सख्त सज़ा दी जाती है.

Monday 28 January 2019

Gobar Gas


आज के आधुनिक युग में हम भले ही कितने भी अनाज या सब्जियों का उत्पादन क्यूँ ना कर लें लेकिन उसे पकाने के लिए हमारे पास ईंधन होना भी अति आवश्यक है. इसके लिए हमारे देश के किसान जंगल की लकड़ियों पर निर्भर रहते हैं जिसकी आज कल बहुत किल्लत है यां फिर एलपीजी सिलंडरो पर निर्भर रहते हैं जिन्हें अफ्फोर्ड कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. इसलिए आज हम आपको गोबर गैस (gobar gas) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके प्लांट को आप आसानी से घर में तैयार कर सकते हैं और उसे बढिया ईंधन का स्रोत बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं गोबर गैस (gobar gas) अर्थात बायोगैस क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

गोबर गैस (Gobar Gas) क्या है?

गोबर गैस (gobar gas) का वैज्ञानिक नाम बायोगैस है. यह एक स्वच्छ, प्रदुषण रहित, वातावरण अनुकूल और ज्वलनशील गैस ईंधन है जोकि 55-60 प्रतिशत मीथेन गैस, 35-40 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड एवं वाष्प के रूप में पाई जाती है. गोबर गैस (gobar gas) का इस्तेमाल आम तौर पर भोजन पकाने और रौशनी के लिए किया जाता है. इसके इलावा इससे द्वि ईंधनीय इंजन चलाकर 80 फ़ीसदी पेट्रोल और डीजल की बचत की जा सकती है.

गोबर गैस (Gobar Gas) का उत्पादन

आज के मॉडर्न समय में भले ही ईंधन के कईं साधन हैं लेकिन गोबर गैस (Gobar Gas) इन सभी में से सबसे सस्ता और टिकाऊ ईंधन हैं जिसका शुद्धिकरण करके विभिन्न यांत्रिक कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकता है. गोबर गैस का उत्पादन जैविक अपशिष्ट पदार्थों जैसे कि गोबर, पेड़ की पत्तियां, फसलों के तने, मनुष्यों के अपशिष्ट, जलकुम्भी आदि से किया जा सकता है. वहीँ उर्जा की बात करें तो एक घन मीटर गोबर गैस में लगभग 4700 कैलोरी उर्जा पाई जाती है.

क्या मनुष्य के मल से गोबर गैस (Gobar Gas) तैयार हो सजता है?

आप सभी के मन में एक सवाल अवश्य ही उठ रहा होगा कि यदि जानवरों के गोबर से गोबर गैस (Gobar gas) तैयार की जा सकती है तो क्या मनुष्य भी इस क्रिया का हिस्सा बन सकते हैं? तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि मनुष्य के मल-मूत्र से भी गोबर गैस अर्थात बायोगैस का निर्माण किया जा सकता है. इससे न केवल हमे उचित ईंधन साधन प्राप्त होगा बल्कि मल से फैलने वाली बिमारियों की भी रोकथाम की जा सकेगी. बता दें कि लगभग एक घन मीटर मनुष्य के मल की गोबर गैस तैयार करने के लिए लगभग 40 मनुष्यों के मल की आवश्यकता होती है.

Tuesday 22 January 2019

हरिद्वार के दर्शनीय स्थल


हमारा भारत देश सुंदर और खूबसूरत जगहों से भरा पड़ा है. ऐसे में यदि आप अपने परिवार के साथ कहीं छुटियाँ बिताने का प्लान कर रहे हैं तो हरिद्वार के दर्शनीय स्थल आपके लिए घुमने का सबसे अच्छा स्पॉट साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको हरिद्वार के दर्शनीय स्थल के अहम घुमने लायक स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी यात्रा को हमेशा के लिए एक मीठी याद बना देंगे.

हर की पौरी

हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से सबसे पहला नाम हर की पौरी का आता है. आज के समय में अधिकतर लोग इस स्थान को ब्रह्मकुंड के नाम से भी जानते हैं. मान्यता है कि यहाँ आज भी भगवान विष्णु आते हैं और उनके पद चिन्हों को देखा जा सकता है. इसके इलावा यहाँ गंगा माँ का सुंदर घाट है जिसे देखने लोग दूर दूर से आते हैं. गंगा घाट के कुंभ का मेला दुनियाभर में अपनी विशालता के लिए जाना जाता है.

चंडी देवी मंदिर

हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में चंडी देवी मंदिर दूसरा घुमने लायक स्थान है. यहाँ नवरात्रि और कुंभ के मेले में भीड़ का दृश्य काफी लुभावना होता है. इस मंदिर को भारत देश में मौजूद माता सती के 52 शक्तिपीठों में से एक माना गया है. यह मंदिर हरिद्वार से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है जहाँ आप टैक्सी या रोपवे के जरिये पहुँच सकते हैं.

मनसा देवी मंदिर

मनसा देवी का मंदिर हरिद्वार दर्शनीय स्थल की शान है. इस मंदिर को बिलवा पर्वत पर बनाया गया है. यह मंदिर हरिद्वार से 3 किलोमीटर की दूरी पर है. यहाँ जो भी व्यक्ति पेड़ पर धागा बाँध के मन्नत मांगता है, उसकी वह मन्नत एक न एक दिन आवश्य ही पूर्ण होती है. मान्यता पूरी होने के बाद मंदिर में दर्शन करने के लिए एक बार भक्तो का जाना अनिवार्य है.


Wednesday 2 January 2019

जल्दी शादी होने के उपाय

मनुष्य जीवन बाहर से जितना सुखद प्रतीत होता है, अंदर से उतना ही उलझा हुआ है. यहाँ मनुष्यों को जीवन में समय समय पर दुःख, दर्द और परेशानियाँ घेरे रहती है. जन्म के बाद शिक्षा और फिर शादी की चिंता और शादी के बाद परिवार की देख रेख की चिंता का सिलसिला मनुष्य जीवन में पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलता रहा है. जब बच्चे 18 वर्ष की आयु पार कर देते है या एपीआई पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो माँ बाप के मन में उनकी शादी का विचार आता है. ऐसे में वह आए दिन ज्योतिषियों के चक्कर लगाते रहते हैं और उनके बताये उपाय अपनाते हैं. ज्योतिष उनकी कुंडलियाँ देख कर उन्हें जल्दी शादी होने के उपाय बताते हैं जो आगे चल कर उनके लिए मददगार साबित होते हैं.

वहीँ आज हम आपको कुछ ऐसे ही सरल जल्दी शादी होने के उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप अपनी कुंडली के दोष मिटा सकते हैं और विवाह योग्य बन सकते हैं. दरअसल, किसी ही मनुष्य की शादी तभी संभव है, जब उसकी कुंडली में विवाह योग हो. इसलिए हमारे निम्नलिखित उपायों को अपना कर आप विवाह में आने वाली अडचनों से बच सकते हैं और दोषों से मुक्ति पा सकते हैं.


जल्दी शादी होने के उपाय

ऐसी मान्यता है कि व्यक्ति का विवाह योग उसके भाग्य पर ही निर्भर करता है. लेकिन यदि आपके  विवाह में किसी प्रकार की अड़चन या देरी रही है तो आप ज्योतिष द्वारा बताये गए जल्दी शादी होने के उपाय अपना सकते हैं इससे आपके विवाह संबंधी सब दोष शीघ्र ही दूर हो जाएंगे- 

हनुमान पूजन
जल्दी शादी होने के उपाय यूँ तों ढेरों हैं लेकिन इनमे से सबसे उत्तम उपाय हनुमान पूजन बताया गया है. कुंडली में मांगलिक दोष होने से विवाह में देरी हो सकती है. ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखें और उनकी पूजा करके गेहूं के आटे गुड़ से बने लड्डू का भोग लगाएं.

कन्या विवाह में गुप्तदान
शनि की वक्र दृष्टि से विवाह में बाधा सकती है. ऐसे में जल्दी शादी होने के उपाय में से शनि महाराज को प्रसन्न करने का उपाय उत्तम माना गया है. इसके लिए शनिवार को शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करें. इसके इलावा यदि किसी कन्या की शादी हो रही हो तो अपनी क्षमता के अनुसार गुप्तदान करें इससे ना केवल आपकी शादी जल्दी होगी बल्कि आपका वैवाहिक जीवन सुखद बना रहेगा. 

विवाह के लिए जरूरी टोटके
जल्दी शादी होने के उपाय में विवाह के टोटकों का ख़ास स्थान है. माना जाता है कि जब घर परिवार में किसी की शादी हो तो दुल्हे का सेहरा कुंवारे लड़के के सिर पर रखने से उसकी शादी जल्दी हो जाती है. वहीँ लड़कियों के मामले में अगर दुल्हन के सिर से कुंवारी लड़की का सिर टकरा दिया जाए तो लड़की की शादी जल्दी हो जाती है. गुरूवार के दिन पीला वस्त्र धारण करके व्रत रखने से भी शादी के संयोग जल्दी बन जाते हैं.