Monday 17 June 2019

Jaldi Shadi Hone Ke Totke


अगर आपकी शादी होने में विलंब हो रहा है या फिर कोई रुकावट रही है, तो आप नीचे बताए गए टोटकों को करें। इन टोटकों को करने से आपकी शादी एक साल के अंदर ही हो जाएगी और आपको मनचाहा जीवन साथी मिल जाएगा।



जल्दी शादी होने के उपाय (Jaldi Shadi Hone Ke Totke)

जल में करे ये चीजें प्रवाहित

शुक् पक्ष के दौरान आने वाले गुरुवार के दिन आप इस टोटके को करें। इस टोटके के तहत आपको पांच तरह की मीठी चीजों, दो सुपारी, एक लाल धागे और एक दीपक की जरूरत पड़ेगी। आप गुरुवार के दिन एक नदी या तालाब के किनारे जाकर सबसे पहले दीपक को जला दें और फिर एक-एक करके मीठी चीज, सुपारी और धागे को पानी में डाल दें। इस टोटके को करने से आपकी शादी तुरंत ही हो जाएगी।

हल्दी के पानी से नहाएं

गुरुवार के दिन हल्दी के पानी से स्नान करना उत्तम होता है और ऐसा करने से शादी जल्द ही हो जाती है। इसलिए आप हर गुरुवार के दिन अपने नहाने के पानी में थोड़ी सी हल्दी को डाल दें और नहाने के बाद पीले रंग के कपड़े धारण कर लें। इस टोटके को लगातार करते रहने से आपकी शादी होने में जो दिक्कतें रही हैं वो एकदम दूर हो जाएंगी।

गणेश जी की पूजा करें

बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से गणेश जी प्रसन्न हो जाते हैं और वो आपकी हर मनोकामना पूर्ण कर देते हैं। इसलिए आप हर बुधवार के दिन मंदिर जाकर गणेश भगवान की पूजा करें और पूजा करते समय उनको सिंदूर और लड्डू अर्पित करें।

शिव जी की पूजा करें

सच्चे मन से सोमवार के दिन शिव जी की पूजा करने से शिव भगवान आपकी हर मनोकामना पूरी कर देते हैं। आप हर सोमवार के दिन मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाएं और 31 बार शिव जी का नाम लें। फिर आप शिवलिंग के सामने एक दीपक जला दें और भगवान  सच्चा जीवन साथी मांग लें। हर सोमवार को शिव जी की पूजा करने से आपकी शादी जल्द ही हो जाएगी।

माता रानी को लाल वस्त्र चढ़ाएं

जिन भी महिलाओं की शादी नहीं हो रही हैं वो महिलाएं माता रानी को लाल रंग के वस्त्र चढ़ाएं। वस्त्र चढा़ने के अलावा आप चाहें तो हरे रंग की चूड़ी भी माता रानी को चढ़ा सकते हैं। ये टोटका करने से आपको सच्चा जीवन साथी मिल जाएगा।

बरगद पड़े की पूजा करें

पूर्णिमा के दिन आप बरगद के पेड़ की पूजा करें और 21 बार पेड़ की परिक्रमा करें। परिक्रमा खत्म करने के बाद आप बरगद के पेड़ के पास एक दीपक भी जला दें। ये टोटका करने से शादी होने में जो बाधाएं रही हैं वो दूर हो जाएंगी।

चांदी अपने पास रखें

जिन लोगों का विवाह मंगल ग्रह के कारण नहीं हो पा रहा है, वो लोग इस टोटके को करें। इस टोटके के अनुसार आप एक चांदी का टुकड़ा  हमेशा अपने पास रखें। ये टोटका करने से मंगल ग्रह का प्रभाव कम होने लग जाएगा और शादी जल्द हो जाएगी।

Wednesday 12 June 2019

Khatmal Ki Dawa


खटमल एक तरह का जीव होता है जो कि बिस्तर में पाया जाता हैं। बिस्तर में खटमल होने की वजह से ये सोते समय खूब काटा करते हैं। खटमल के काटने से शरीर पर दाने निकल आते हैं और दानों में बहुत खुजली भी होती है। अगर आपके बिस्तर में भी खटमल हैं, तो आप नीचे बताए गए घेरलू उपायों को आजमाएं। इन उपायों की मदद से बिस्तर में मौजूद खटमल मर जाएंगे।

खटमल  मारने की घेरलू दवा ( Khatmal Ki Dawa)

नीम का तेल:

नीम की महक काफी तेज होती है और नीम की मदद से आप खटमलों को मार सकते हैं। आप बस नीम के कुछ पत्तों को खटमल वाले बिस्तर पर बिछा लें। ऐसा करते ही खटमल बिस्तर से गायब हो जाएंगे। नीम के पत्तों के अलावा आप चाहें तो नीम के तेल को भी अपने बिस्तर पर लगा सकते हैं।

हल्दी:

हल्दी को खटमल की दवा (khatmla ki dawa) की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आप अपने बिस्तर पर हल्दी छिड़क दें और कम से कम 8 घंटे तक अपने बिस्तर को ऐसे ही रहने दें। हल्दी का छिड़काव करने से बिस्तर में मौजूद सारे खटमल मर जाएंगे। आप अपने बिस्तर पर लगातार तीन दिनों तक हल्दी को डालते रहें।

पुदीना:

पुदीने की मदद से भी खटमलों को मारा जा सकता है। खटमलों को पुदीने की गंध पसंद नहीं होती है और वो पुदीने की गंध को सहन नहीं कर पाते हैं। इसलिए आप अपने बिस्तर पर पुदीने के पत्तों को रख दें। बिस्तर के आसपास पुदीने के पत्ते रखने से खटमल इसकी गंध को सूंघकर बिस्तर से निकलकर भाग जाएंगे।

लाल मिर्च:

खटमल लाल मिर्च को भी सहन नहीं कर सकते हैं। इसलिए आप अपने बिस्तर पर लाल मिर्च का स्प्रे कर दें। ये स्प्रे करते ही खटमल तुरंत ही बिस्तर से गायब हो जाएंगे। वहीं ये स्प्रे करने के बाद जब खटमल बिस्तर से भाग जाएं, तो आप एक गिले कपड़े से अपने बिस्तर को साफ कर लें। ताकि मिर्चा का असर खत्म हो जाए।

लैवेंडर:

लैवेंडर की महक खटमलों को पसंद नहीं आती है और इसकी महक को सूंघकर भी खटमल तुरंत मर जाते हैं। आप बस कुछ लैवेंडर के पत्तों को लेकर उन्हें खटमल वाले बिस्तर पर रगड़ दें। इनको रगड़ते ही खटमल मर जाएंगे। आप चाहें तो लैवेंडर का स्प्रे भी बिस्तर पर छिड़क सकते हैं।

नीलगिरी:

नीलगिरि को भी आप खटमल मारने की दवा  (khatmla ki dawa)  की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। नीलगिरि का तेल आप अपने बिस्तर पर छिड़क दें। इस तेल की महक को खटमल बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे और मर जाएंगे।

फेनाइल की गोली:

फेनाइल की गोली को आप अपने बिस्तर पर रख दें। फेनाइल की गोली की गंध से बिस्तर में मौजूद सभी खटमल मर जाएं। खटमलों के मरने के बाद आप अपने बिस्तर को अच्छे से झाड़ लें और इसे धूप में रख दें।
ऊपर बताए गए घेरलू उपायों की मदद से भी अगर खटमल नहीं मरते हैं, तो आप दुकान से खटमल को मारने की दवा ले आएं और इस दवा को बिस्तर पर छिड़क दें।

Panchmukhi Hanuman

जानिए क्यों बजरंगबली ने लिया था पंचमुखी रूप, पढ़े पंचमुखी हनुमान  ( Panchmukhi Hanuman) जी की कथा

पंचमुखी हनुमान ( Panchmukhi Hanuman) जी का वर्णन रामायण में किया गया है। रामायण के अनुसार रावण ने राम भगवान पर विजय पाने के लिए अपने भाई और पाताल लोक के राजा अहिरावाना से मदद मांगी थी। अहिरावाना काफी शक्तिशाली था और उसे तंत्र विद्या भी आती थी। अपनी तंत्र विद्या की मदद से अहिरावाना ने राम और लक्ष्मण जी को अपना कैदी बना लिया था और इन्हें पताल लोक भी छुपा दिया था। जब हनुमान जी को अहिरावाना की इस हरकत के बारे में पता चला, तो वो तुरंत पाताल लोक चले गए और राम जी और लक्ष्मण की तलाश करने लग गए। तभी हनुमान जी का सामने अहिरावाना से हुआ।

अहिरावाना की जान पांच दीपकों में छुपी हुई थी और ये दीपक अलग-अलग दिशाओं में रखे गए थे। हनुमान जी को पता था कि अगर वो एक साथ इन पांच दीपकों को बूझा दें, तो अहिरावाना की मृत्यु हो जाएगी। हनुमान जी ने अलग-अलग दिशाओं में रखें इन पांच दीपकों को एक साथ बुझाने के लिए पंचमुखी का रूप धारण कर लिया।



इस तरह से बुझाए दीपक

हनुमान जी ने वराह मुख से उत्तर दिशा के दीपक को, नरसिंह मुख से दक्षिण दिशा के दीपक को, गरुड़ मुख से पश्चिम दिशा के दीपक को, हयग्रीव मुख से आकाश की तरफ रखे गए दीपक को और हनुमान मुख से पूर्व दिशा में रखे गए दीपक को बुझा दिया। एक साथ इन दीपकों के बुझते ही अहिरावाना की मृत्यु हो गई। और हनुमान जी राम और लक्ष्मण को बचाने में कामयाब हो सके।

पंचमुखी हनुमान की मूर्ति से जुड़े लाभ

पंचमुखी हनुमान ( Panchmukhi Hanuman)  जी की मूर्ति को काफी शक्तिशाली माना जाता है और घर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति होने से कई तरह के लाभ मिलते हैं। इसलिए अगर आपके घर में पंचमुखी हनुमान की मूर्ति नहीं है, तो आप तुरंत पंचमुखी हनुमान की मूर्ति अपने घर के मंदिर में स्थापित कर दें।

पंचमुखी हनुमान की मूर्ति से जुड़े फायदेघर में बने रहे शांति

घर में पंचमुखी हनुमान की मूर्ति होने से घर का माहौल सदा शांत रहता है और घर के सदस्यों की रक्षा हनुमान जी करते हैं। इसलिए अगर आपके घर के मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति नहीं है, तो आप शुभ मुहूर्त को देखकर पंचमुखी हनुमान की मूर्ति घर में स्थापित कर दें। 

घर का वास्तु सही रहे

अगर आपके घर का वास्तु सही नहीं है तो आप अपने घर में पंचमुखी हनुमान की मूर्ति रख लें। वास्तु शास्त्र के अनुसार पंचमुखी हनुमान ( Panchmukhi Hanuman) की मूर्ति को दक्षिण-पश्चिमी कोने में रखा जाए तो घर का वास्तु एकदम सही हो जाता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रही है।

ग्रहों का प्रभाव करे कम

अगर आपकी कुंडली में हानिकारक ग्रहों का प्रभाव अधिक है तो आप मंगलवार के दिन पंचमुखी हनुमान की पूजा करें। पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करने से ग्रहों का प्रभाव कम हो जाता है।

रोगों को करें सही

कोई गंभीर रोग लगने पर आप रोज पंचमुखी हनुमान की पूजा करें। पंचमुखी हनुमान ( Panchmukhi Hanuman) की पूजा करने और उनको लाल फूल चढ़ाने से आपका रोग जल्द ही सही हो जाएगा।